देवबंद। भाजपा के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग ने सीएए को लेकर विपक्षी दलों पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। वह मंगलवार को पाल समाज की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर काम कर रही है। सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। गर्ग ने कहा कि जब से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें बनी है, देश-प्रदेश में विकास हो रहा है। वहीं, नगर की सिताब कालोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में हुई गोष्ठी में विपिन ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को इस कानून के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया। सुधीर पुंडीर ने कहा कि इस कानून से देश में रहने वाले लोगों को कोई खतरा नहीं है। इस मौके पर कुलबीर चौधरी, अभिषेक त्यागी, विकास त्यागी, चौ. ओमपाल सिंह, सुशील जाटव, विनय काका, बीरबल, कंवर सिंह, राहुल वाल्मीकि, रविंद्र, अंकित राणा, अमित गर्ग आदि मौजूद रहे।
सीएए से किसी की नागरिकता नहीं छीनेगी: गर्ग