भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल डा.वीरपाल निर्वाल के नेतृत्व में प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा से मिला। उनसे सहकारी चीनी मिल मोरना की पेराई क्षमता दोगुनी करने की मांग की। डॉ.निवाल ने कहा कि लंबे समय से किसानों की इस मांग की अनदेखी हो रही है। मोरना शुगर मिल की पेराई क्षमता जनपद में सबसे कम है, जबकि क्षेत्रफल काफी अधिक है। इससे किसानों को अपना गन्ना औने-पौने दामों पर कोल्हुओं में बेचने को मजबूर होना पड़ता है। साथ ही गन्ना माफिया यहां से कम दामों पर गन्ना खरीदकर दूसरे स्थानों पर क्रय करते हैं। पेराई क्षमता बढ़ाने के साथ ही शुगर मिल में विद्युत उत्पादन इकाई और एथेनॉल प्लांट लगाया जाए। गन्ना मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि इस मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। जल्द ही शुगर मिल मोरना का विस्तारीकरण किया जाएगा। इस दौरान पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, देवव्रत त्यागी, संजय अग्रवाल, मनीष ऐरन, सतपाल सिंह पाल, हरपाल कहार, नीटू सहरावत, देवेंद्र, डॉ. ओपी गौतम आदि मौजूद रहे।-संसू
मोरना शुगर मिल की पेराई क्षमता बढ़े