हजारों की नशीली दवाईयां बरामद, दो आरोपित दबोचे

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस ने छापामारी करते हुए हजारों की नशीली दवाईयां बरामद कर दो आरोपितों को दबोच लिया गया।


सोमवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि भोराकलां पुलिस ने रविवार को छापेमारी करते हुए अजेंद्र निवासी कस्बा सिसौली थाना भोराकलां को मुंडभर तिराहा सिसौली के पास से तथा राजीव जैन पुत्र धर्मचंद जैन निवासी पटेल नगर थाना नई मंडी को जिला परिषद मार्केट से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दबोचे गए दोनों आरोपितों के कब्जे से नशा करने वाले सैकड़ो कैप्सूल व टेबलेट तथा हजारों की संख्या में नशीले इंजेक्शन बरामद किए।