अल्पविकसित शिशु..चिंता नहीं, कंगारू यूनिट है ना

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जिला महिला अस्पताल में कमजोर बच्चों की देखभाल के लिए जल्द ही कंगारू मदर यूनिट (केएमसी) की शुरूआत होने जा रही है। इसकी स्थापना के बाद मुजफ्फरनगर में सरकारी अस्पताल की सुविधाओं में तो इजाफा होगा ही, इसके साथ गरीब मरीजों को भी अपने कम दिन के बच्चों को लेकर अधिक चिता की जरूरत नहीं रहेगी। बुधवार को स्वास्थ्य सहायक निदेशक (एडी) सहारनपुर में यूनिट शुरू करने के लिए जगह की जांच कर काम शुरू होने की स्थानीय अधिकारियों को जानकारी दी।


बुधवार को सहारनपुर मंडल के स्वास्थ्य विभाग एडी एसके जैन जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण को पहुंचे। एडी ने सीएमओ डॉ. पीएस मिश्रा को साथ लेकर महिला अस्पताल के लेबर रूम और एसएनसीयू यूनिट का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के भवन में केएमसी यूनिट शुरू करने के लिए स्थान देख एसएनसीयू यूनिट के बराबर में जगह चिह्नित की। सीएमओ और सीएमएस के साथ विचार करने के बाद वहां आठ बेड की केएमसी यूनिट लगाने का निर्णय हुआ। एडी एसके जैन ने बताया कि मंडल में मुजफ्फरनगर के अस्पताल को केएमसी यूनिट लगाने के लिए चुना गया। इसके चलते यूनिट लगाने को चुना गया स्थान देखा। आठ बेड की यूनिट लगाने की तैयारी की जा रही है। इसका प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा, जिसके बाद यूनिट तैयार करने पर कार्य होगा।